chrisann pereira |
इस सुंदर सी लड़की को ध्यान से देखो, हमारे यहाँ की पैदाइश है और ये लड़की पकड़ी गई गल्फ कंट्री में क्यों? क्योंकि ड्रग्स लेके जा रही थी। कस्टम वालों को इसके पास से कुछ सामान मिला, ओपन किया। अंदर देखा तो ड्रग और सीधा जेल के अंदर पर उसके बाद जो कहानी निकल कर आयी वो आपकी आत्मा ना कपा दें तो कहना एक ऐसा खतरनाक जाल जिसमें ये लड़की तो छोड़ो आपके जैसा और मेरे जैसा सीधा साधा आदमी भी लपेटे में आ जाएगा और लाख गिड़गिड़ाते रह जाओगे पर कोई सुनने वाला नहीं होगा।
chrisann pereira |
सच्ची कहानी है ध्यान से सुनना मेरा नाम है अनंत और तो अब वापस आते हैं इस लड़की पे। इसका नाम है क्रिशन परेरा chrisann pereira। 27 साल की है। पेशे से ऐक्टर्स हैं और इस लड़की ने हाल ही में आलिया भट्ट की सड़क टू और जॉन अब्राहम की बटला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया था।
Pramila |
Who is the mother of Chrisann Pereira? और ये है इसकी मम्मी, नाम है प्रमिला पर अब आप बोलोगे जी मम्मी को क्यों बीच ले आए? भाई बस थोड़ा सा और वेट कर दो अभी बताता हूँ क्योंकि ये मम्मी जी जो है इस लड़की के ऊपर हुए सारे बवाल के सेंटर में आती है जो मैं आपको आगे बताओ। अब chrisann pereira को है। फिल्मों का शौक आलिया भट्ट के साथ काम कर लिया
Anthony Paul |
फ्यूचर ब्राइट है सब सही था पर यहाँ पर एंट्री होती है एक बंदे की जो इस लड़की की पूरी गेम को पलटने के लिए रेडी बैठा था। बंदे का नाम है ऐंथनी पॉल Anthony Paul। ये पोल बंदा मुंबई में अपनी बेकरी का धंधा करता है और वहीं पर बोरीवली में रहता है। और ये पता चला की ये पोल क्रिशन परेरा की माँ प्रमिला परेरा को पहले से जानता था। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी भी रह चूके थे। आप भी इस पॉल ने एक ज़बरदस्त गेम खेला, क्रिशन परेरा को बनना था एक बड़ी ऐक्टर्स नाम कमाना था पॉल ने उसके इमोशन्स का फायदा उठाते हुए एक खतरनाक प्लैन बनाया।
Rajesh |
क्रिसन को एक राजेश नाम के बंदे से मिलवाया। राजेश बोला की मैं हॉलीवुड वालों का एजेंट हूँ और हम बड़े बड़े हॉलीवुड ऐक्टर्स के साथ एक वेब सीरीज बना रहे हैं और उनको क्रिस्टिन जैसी एक लड़की चाहिए। राजेश ने क्रिसन को बोला की अगर तुझे ये प्रोजेक्ट मिल गया तो बस दुनिया में तेरा नाम हो जाएगा, तु फेमस हो जाएगी सब लोग तेरे कदम चूमेंगे और क्या चाहिए, एक उभरते सितारे को, राजेश बोला की इसके लिए बस तुझे शारजाह जाना पड़ेगा। अब शारजाह, दुबई जैसा ही यूएई का एक शहर है, वहाँ पे कही सारे क्रिकेट मैच होते हैं। आपने देखे भी होंगे राजेश बोला की मैं तेरी टिकट भी करा दूंगा तो बस वहाँ जाओ।
chrisann pereira |
बंदे ये मौका ना बार बार नहीं आता अब ये सपने जो होते है ना, ये बहुत डेंजरस चीज़ होते हैं वो भी फ़िल्म लाइन के लोग वहाँ सालों तक एक चान्स की वेट करते रहते हैं और यहाँ क्रिशन को लगा कि बस मेरा तो टाइम आ गया। मुझे किसी भी हालत में यह मौका छोड़ना नहीं है। उसने अपना बैग किया पैक और पहुँच गई सीधा एअरपोर्ट। अब इससे पहले की वो एरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट पकड़ती राजेश वहाँ पहुँच गया। क्रिसन को लगा कि मुझे ऑल द बेस्ट कहने आया होगा पर जाती हुई क्रिशन के हाथ में इस राजेश ने एक ट्राफी दे दी। बोला, तू जब शारजाह पहुंचेगी ना, तो वहाँ मेरा एक दोस्त आएगा, उसे ये ट्राफी दे देना। क्रिशन ने सोचा यार एक ट्राफी ही तो है देखने में कुछ ऐसा कुछ गडबड तो लगा नहीं। कौन शक करेगा की ट्रोफी के अंदर कुछ बवाल जैसी चीज़ छुपी हो सकती है तो chrisann pereira ने बिना ज्यादा सोचे समझे उसे अपने पास रख लिया। फ्लाइट में बैठीं और लड़की पहुँची सीधा शारजाह अब यहाँ लगा जी उसे शौक नंबर एक उसे जीस होटल में ठहरना था। वहाँ जब कॉल किया तो होटेल वाले तो बोले, जी आपके यहाँ से हमारे यहाँ कोई बुकिंग नहीं की गयी है तो फिर उसने राजेश को कॉल किया तो राजेश ने फ़ोन नहीं उठाया।
अब लड़की कहा जाए, किसके पास जाएं, कुछ पता नहीं क्रिशन मैं अपनी फैमिली वालों को किया काल तो फिर सबको लगने लगा की भैया यहाँ तो शायद कोई कांड किया जा रहा है। दिमाग में घूमने लगे, अब नए देश में है क्या करे? फैमिली वालो ने बोला की इससे पहले की तू किसी चक्कर में पड़े तो खुद ही पुलिस वालों के पास चली जा। कस्टम वालों के पास उसने उनको पूरी बात बताई। हाथ में जो ट्रोफी थी उनको दे दी। अब जब कस्टम वालों ने ट्रोफ़ी को खोला तो उसके अंदर तो मिले जी ड्रग्स और जी गल्फ कंट्री है। ड्रग्स को लेकर तो कानून बहुत डेंजरस वाले सख्त है यहाँ और अब chrisann pereira को मिला शौक नंबर दो पुलिसवालों ने क्रिसन को
chrisann pereira |
खड़े खड़े पकड़ लिया। वो बोलती रही है की ये सारा गेम मैंने नहीं किया। मुझे फंसाया गया है पर कौन सुनेगा? अब घर की लड़की हो गयी जी, अरेस्ट फैमिली को पता चला तो सब टेंशन में उन्होंने ऐंथनी पॉल को फ़ोन किया की भाई ये सब क्या है? तो इसके बाद लगा जी शौक नंबर तीन ऐंथनी पॉल ने यहाँ भी अपनी गेम खेलनी नहीं छोड़ी। बोला की आप चिंता ना करो आपकी लड़की को मैं छुड़ा दूंगा मेरी वहाँ बहुत जान पहचान है। थोड़ा खर्चा लगेगा आप मुझे बस ₹80,00,000 दे दो। अब ये सब सुनने के बाद क्रिशन की मम्मी प्रेमिला ने सीधा मुंबई पुलिस को कॉल किया।
और जब पुलिस ने अपनी इनवेस्टिगेशन की तो सच सामने आया और उस में पता चला की कितने बड़े क्लेश का ये लड़की क्रिसम दो बस एक छोटा सा हिस्सा थी। मुंबई पुलिस इन्वेस्टिगेशन में ये पता चला कि इस पॉल ने क्रिशन को जानबूझकर एक हॉलीवुड कास्टिंग की झूठी कहानी बताकर शारजाह भेजा क्योंकि ऐंथनी पॉल को इनकी माँ प्रमिला से बदला लेना था। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में ये भी सामने आया कि इस ऐंथनी पॉल नाम के बंदे ने पहले भी चार लोगों के साथ ऐसा किया है। एक केस तो ऐसा था जिसमें इस ऐंथनी पॉल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बदला लेना चाहता था क्योंकि लड़की ने उसके साथ ब्रेकअप करके चली गयी थी। उसने लड़की को बोला की तुम्हारे लिए शारजाह में काम है। ये टिकट ले लो और जाओ और वहाँ भी एअरपोर्ट पर पहुँच गया और उसके हाथ में भी कुछ ऐसी ड्रग्स जैसा कोई सामान पकड़ा दिया और वो जो लड़की थी उसे डाउट हुआ और उसने सामान वहीं एअरपोर्ट के डस्टबिन में फेंक दिया और वो बच गई। अब सवाल ये है की क्रिशन शारजाह में पकड़ी जा चुकी है उसके साथ फिर क्या हुआ? भाई आप घबरा जाओगे। उसकी कहानी सुनकर उसे जब जेल ले गए तो लड़की को पूरे 28 दिन तक जेल में रखा। लड़की की ये हालत थी कि टॉयलेट के पानी से वो चाय बनाकर पी थी और
टाइड डिटर्जेंट से अपने बालों को धोया करती थी। उसका केस वहीं शारजाह की अदालत में चलता रहा और फाइनली उसे बैल मिली। वो भी इस कंडीशन पे की। वो शारजाह को छोड़ के नहीं जा सकती। अब क्रिसन को अचानक से बेल मिली कैसे? वो इसीलिए है क्योंकि क्रिशन की लाइफ में दो हीरो आए जिन्होंने उसकी जान बचाई, जिसकी उसने उम्मीद भी नहीं की थी। हमारी मुंबई पुलिस और दूसरी हमारे देश की एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री मुंबई पुलिस ने फटाफट ऐंथनी पॉल नाम के इस बंदे को पकड़ कर इसका पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया और साथ में एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री
जिन्होंने इस केस के सारे डॉक्यूमेंट्स यूएई की सरकार को भेजें और उनको बताया कि कैसे हमारे यहाँ की लड़की को फंसाया गया था, वो निर्दोष है। उसे अभी के अभी छोड़ो, और ये एक ऐसा काला सच है जैसे ये पता चलता है की कितनी आसानी से कोई भी बंदा सिर्फ बदला लेने के लिए आपको यह मुझे ड्रग्स जैसे केस में कितनी आसानी से फंसा सकता है। वो भी पराये देश में जहाँ आप अकेले हो और आपकी मदद के लिए कोई भी नहीं है। अगर आपको इस सच्ची स्टोरी से कुछ सीखने को मिला तो हमारे पेज को फॉलो करके स्टोरी को लायक और शेयर जरूर कीजिए। आप के लिए फॉलो करना बिल्कुल फ्री होता है पर इससे हमारे पेज को बहुत मजबूती मिलती है।
Sadak 2 actor Chrisann Pereira, who was in a jail in Sharjah, UAE, has been released. Her brother confirmed the news
जय हिन्द जय भारत